जीवन का रहस्य जो आपको सफल और आनंदित बनाये -Secret of life for happiness

मित्रो में यहा पर एक channel बना रहा हु. यह YouTube channel आपको कुछ ऐसी बाते सिखायेगी की आप जीवन में सफल होगे. इतना ही नही जीवनमे आनंद का भी अनुभव होगा. यह आनंद दिव्यता से भरपूर होगा. मतलब की जरा सी ठोकर लगे और वह टूट जाये ऐसा आनंद नही किन्तु चट्टान की तरह जो हमे हर हालमे जीवंत और स्फुर्तिला रखे. आप मेरे channel “life gyan support” के video देख शकते है. इस तरह से आप मेरे ब्लॉग और video दोनों का लाभ उठा शकते है. में video में दर्शाए गए topic को यहा पर clarify करुगा. मतलब की अगर आप को video में कम समज आये तो यहा पर पढ़ शकते है. आप यहा पर comment में भी लिख शकते है.

वर्तमान समय में कई सारे motivational speaker अलग अलग तरीके से अपनी बात रखनेका प्रयास करते है. They describe about the person who success in his life. They also give life tips according to their quotes and thoughts. They Also inspire people about ” how to success in life.”

जीवन के प्रश्नों जो हमे परेशान करते है. हमारी विचारधारा और सोच के कारण हमें इस जीवनमे बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इनके इलाज के लिए भी यहा पर काफी कुछ कहा गया है इसलिए यह एक तकनीक है.

लेकिन में यहा पर जो बात कहनेवाला हु वह यह है की हम एक प्राचीन विद्या को भूल रहे है. हमारे जीवन के सारे प्रश्न के solution इसी विद्या से हमे मिल शकते है. वह चाहे सफलता हो, आनंद हो, परस्पर एक दुसरे के संबध हो या कोई परेशानी या दुःख हो इस विद्या में सारा ज्ञान मोजूद पड़ा है. वह भी दिव्यता से भरपूर.

मतलब की यह ज्ञान केवल प्रश्न का solution ही नही लाता लेकिन हमे भीतरसे बलवानभी बना देता है. वास्तवमे दो अलग अलग तरीके से शोध हुई है. पश्चिममें western country इस भौतिक बहारी जगत को किस तरह से बहेतर और हमारे लिए ज्यादा मात्रा में सुख सुविधा सम्पन्न बनाया जाये की जिससे हम भरपूर साधन सपन्न हो कर जीवन व्यतीत कर शके. We can enjoy our life with facilities and comfortably.

जबकि पश्चिम का जन्म भी नही हुवा था, तब पूर्वे में प्राचीन समय के उन वैज्ञानिको ने भीतर के जगत को ठीक करने की तरकीब ढूढ निकाली. उसे हम रूशी कहते है वह धर्म और जाती के बंधन को छोड़ कर केवल मानवजात के लिए शंशोधन करते थे. This is related with beyond the body and beyond the physical materials.

उनका मानना था की जब तक हम हमारे inner side को मजबूत नही बनाते तब तक हम जीवन में निरंतर आनंदित नही रह पाते. हम सफल हो भी पाए फिर भी हमे भीतरसे इतनी पूर्क्योणता और आत्किमविश्वास का अनुभव नही होता. क्योकि हम भीतर से विचलित है.

उनका सहज कारन यह है की बहारी जगत का अनुभव हमे भीतरमें ही होता है. इसलिए अगर हम हमारे मन, बुध्धि और चेतना को ठीक तरीके से जान ले तो हम इन material world को आसानीसे control कर शकते है. We can control all the world but first we should control our self. मतलब की हमारे भीतर ही दिव्य चेतना जाग्रत हो चुकी हो.

हमारा mind हमारे कहने पर चलता हो, नही के हम उनके कहने पर चले” तो हम आसानीसे सुखी और आनंदित तरीके से जी शकते है.इतना ही नही अगर हमे आगे जाके कोई मुस्केली आये तो फिर भी हम हमारे भीतर जाग्रत हुई उन चेतना के बलबूते पर स्थिती को सामान्य कर शकते है. इतना ही नही हम वह दिव्यता और निरंतर आनंद के साथ जीवन जी शकते है.

हमारे वर्तमान जीवनमे सफल भी हो शकते है. In short it is necessary to control our mind and achieving both side inner and outer. स्वामी विवेकनंद का भी यही स्वप्न यही था की हमे दो विचार सरणी को एक करनेका काम करना है. मतलब की दोनों एक दुसरे के पूरक है विरोधी नहीं है. यह जगत हमारे लिए तब तक उल्जन बना रहेगा जब तक हम हमारे ही स्वरूप को जाना न ले.

मतलब की हमारा मन और बुध्धि हमारे वश में न हो जाये. एकबार हम self awareness को जान ले तब तो यह जगत हमारे लिए परेशानी नही बल्कि आनंद खड़ा करेगा. हम इस प्रकृति के सभी पहलू पर आनंदित हो शकते है. फिर वह पक्षी की कलरव, बादल की गरज, बर्षा का आना, पौधों और पेड़ो में लगे हुवे फल और फुल, उछलती नदीमे पानी का बहना, सागर की लहेरे, चींटीऔ का यहा से वहा जाना.

इन सारी छोटी छोटी बाते भी हमे आनंदित करती रहेती. बीस हमे हमको भूल कर उनमे एकरूप होना है कैसे उनके लिए भी में आगे बताऊंगा. इन सभी बातो को लेकर मेंने एक पूरी channel start की है उसमे आपको उन दिव्य quotes का जो अर्थ होता है वह यहा पर बताया जायेगा.

उन पर हम बात भी करेगे और हमारे जीवन में सफलता, सुख, आनन्द, दुखो से मुक्ति और अंतमे निरंतर पूर्ण ता का अनुभव् यहा पर video बनाके समजाया जायेगा. में यहाँ पर कोई पूर्वग्रह नही रखता अन्य कोई आधुनिक विचारक हो उनके quotes को भी हम यहा पर वर्णित करेगे.

आधुनिक सफल व्यकितओं के जीवन के बारेमे भी यहा बतायेगे. हमे तो बस आपके लिए कुछ लाभदेवा हो उनका ही ख्याल रखना है. इनके लिए हम संभव प्रयास करेगे. इसलिए मेरे इस चेनल को subscirbe करे और मुझसे जुड़े जिनके कारण आपको मिलेगा यह पूरा ज्ञान.

दूसरी बात यह है की मुझे आपका मित्र बना ली जिए. आप comment me aapki समस्या और प्रश्न भी पूछ शकते है जिनका उत्तर भी समय समय पर दिया जायेगा. में उनके हल के लिए अलग से video भी दलुगा in short मुझसे जुड़े रहिये में आपको विश्वास दिलाता हु की आपको अवश्य सफलता और आनंद दोनों मिलेगे. अंतमे में जो दिव्य चेनता का निरंतर आनंद अनुभव कर रहा हु वह भी आपको मिलेगा. इनके बारेमे में एक बहुत आसन सी तकनीक बताने वाला हु.

29 thoughts on “जीवन का रहस्य जो आपको सफल और आनंदित बनाये -Secret of life for happiness”

  1. You made some good points there. I did a search on the subject matter and found most persons will approve with your blog. Carmelita Auberon Alica

    Reply
  2. I think the admin of this web page is actually working hard for his web page, as here every data is quality based stuff. Damara Corney Pich

    Reply
  3. Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you writing this post and also the rest of the site is very good. Tildi Peter Peltier

    Reply
  4. Very handful of web-sites that happen to be comprehensive beneath, from our point of view are undoubtedly well worth checking out. Lonna Meyer Diogenes

    Reply
  5. Useful info. Lucky me I found your website unintentionally, and I am shocked why this coincidence did not happened earlier! I bookmarked it. Bernetta Gaile Maurilla

    Reply
  6. Ahaa, its pleasant discussion about this post here at this weblog, I have read all that, so at this time me also commenting here. Mab Terence Norvan

    Reply
  7. I am truly thankful to the owner of this website who has shared this impressive post at at this time. Oralla Shurlock Purington

    Reply
  8. Hi, this weekend is nice in favor of me, since this occasion i am reading this impressive educational post here at my residence. Vivienne Holly Siblee

    Reply
  9. Hello, its good article regarding media print, we all be familiar with media is a fantastic source of data. Krystal Wolfgang Aziza

    Reply
  10. As the admin of this web page is working, no question very quickly it will be famous, due to its feature contents. Asia Enoch Geri

    Reply
  11. Some nice points there. I enjoyed your post. Thank you. Your article has proven useful to me. You are obviously very knowledgeable. Livvie Davidde Nereus

    Reply
  12. Hello there. I discovered your blog via Google even as searching for a similar matter, your web site came up. It appears good. I have bookmarked it in my google bookmarks to visit then. Felicdad Wes Kimberlee

    Reply
  13. each time i used to read smaller content which also clear their motive, and that is also happening with this post which I am reading at this time.| Bebe Randi Tami

    Reply
  14. Everything is very open with a really clear description of the issues. It was definitely informative. Your website is very useful. Thanks for sharing! Marjy Arie Catlee

    Reply
  15. I really appreciate this post. I have been looking everywhere for this! Thank goodness I found it on Bing. You have made my day! Thx again! Hayley Bartlett Tracey

    Reply

Leave a Comment